अलग-अलग स्थान से अवैध असलाह सहित दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 23 मार्च। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गुण्डा, बदमाशें एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सीएसपी आनंद राय के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रामशरण शर्मा ने हमराह फोर्स की मदद से ग्राम बवेड़ी में सामुदायिक भवन के सामने से अपराध करने की नीयत से घूम रहे एक आरोपी से 12 बोर की एक एकनाली बंदूक व एक काले रंग के कमर बैल्ट में लगे नौ जिन्दा राउण्ड 12 बोर के मिले, जिन्हें मौके पर विधिवत जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
इसी तारतम्य में प्रधान आरक्षक हरवीर सिंह गुर्जर ने हमराह फोर्स की मदद से आईटीआई रोड पर बिजलीघर के सामने से अपराध करने की नीयत से घूम रहे आरोपी से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड को विधिवत जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, आरोपियों से अवैध हथियार एवं राउण्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा आरोपीगणों को उपलब्ध हुए हथियार के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों द्वारा हथियार खरीदने वालों की पतारसी कर उनके विरुद्ध भी समुचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उप निरीक्षक रामशरण शर्मा, विजय शिवहरे, प्रधान आरक्षक हरवीर सिंह गुर्जर, नरेन्द्र कुशवाह, अरविंद गौतम, रामरतन शर्मा, सुमित तोमर, रवि यादव की सराहनीय भूमिका रही।