भिण्ड, 22 मार्च। जिले में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत फूफ थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाने में दर्ज सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले का फरार आरोपी फूफ कस्बा क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूबेदार पुत्र हरनारायण जाटव को दबोच लिया। इस आरोपी के विरुद्ध देहात थाने के अपराध क्र.105/18 धारा 341, 393, 353, 332, 186, 147, 148, 336 भादवि एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध था। जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।