भिण्ड, 22 मार्च। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सब्जी मण्डी भिण्ड में रंगदारी को लेकर दो लोगों ने गाली गलौज युवक पर कट्टे से फायर कर दिए। इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 294,506, 34 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अमित जैन पुत्र उमेश जैन उम्र 34 साल निवासी देवनगर कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सब्जी मण्डी भिण्ड में उसका पुराना खण्डहर मकान है। जहां वह मंगलवार की सुबह गया था। तभी वहां मौजूद आरोपीगण मुकद्दर खान, आदिल खान निवासी हनुमान बजरिया भिण्ड ने रंगदारी को लेकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने कट्टे से फायरिंग कर दी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। जाते समय आरोपीगण जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।