भगवान परशुराम मन्दिर पर संत भण्डारा आज

भिण्ड, 06 मार्च। ब्राह्मण समाज के पुरोधा भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम मन्दिर भिण्ड जनपद के सामने सोमवार सात मार्च को एक बृहद बैठक आहूत की गई है। बैठक में मुख्य अथिति के रूप में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर संत रामदास महाराज महंत दंदरौआ सरकार, जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सैंथिया, माधौराम शर्मा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज देपुरिया, युवा जिलाध्यक्ष गणेश भारद्वाज, समाजसेवी दीपक चौधरी सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अनिल बौहरे ने बताया कि बैठक का समय सुबह 11 बजे का रखा गया है, जिसमें समाज में फैली कुरीतियों और आने वाली भगवान परशुराम जयंती पर विशेष चर्चा की जाएगी। बैठक के तदुपरांत बिहारी बाल मन्दिर के संचालक राजेश शर्मा द्वारा संत व कन्या भोज रखा गया है। बाबा भगवानदास सैंथिया ने विप्र समाज व संत समाज से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।