भिण्ड में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग
भिण्ड, 28 फरवरी। भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड इकाई के पदाधिकारियों ने सोमवार को भोपाल में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से भेंट करते हुए भिण्ड जिला मुख्यालय पर कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए चर्चा की और एक ज्ञापन भी दिया। सहकारिता मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल से मोबाइल पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भिण्ड जिला मुख्यालय पर अवश्य ही कृषि महाविद्यालय खोलने की व्यवस्था की जाएगी, मप्र सरकार किसानों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

सहकारिता मंत्री से मुलाकात करने वालों प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित, प्रांत मंत्री कुलदीप भदौरिया, संभाग अध्यक्ष गंभीर सिंह कुशवाह, संभाग मंत्री रमेशबाबू चौधरी, संभाग सह मंत्री अजमेर सिंह राजावत, जिला जैविक प्रमुख रामगोपाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष रामसिंह चौहान, जिला मंत्री बृजेश चौधरी, अटेर तहसील उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, भिण्ड तहसील के नरहरि शर्मा प्रमुख हैं।