कांग्रेस ने अमृतपुरा गांव में घर-घर चलो अभियान के तहत किया जनसंपर्क
भिण्ड, 28 फरवरी। मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमृतपुरा पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 15 महीने की सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार जनमानस को बताया। अनुसूचित जाति ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नाथूराम नागर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जबर सिंह कुशवाह, जिला सचिव एवं सेक्टर अध्यक्ष मेहगांव मनीष शिवहरे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सरपंच अमरपुरा महाराज सिंह परिहार के निवास पर किया गया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस सचिव मनीष शिवहरे ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा जो योजना चलाई जा रही हैं, उसको आम जनमानस को कोई लाभ नहीं पहुंच रहा है, एक तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है जिसका एक-एक कार्यकर्ता आप गरीब, पिछड़ों और दलितों की लड़ाई लडऩे में लगा हुआ है। हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सोच है कि सभी को साथ लेकर सर्वहारा वर्ग के बीच में उपस्थित रहकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके हालचाल जानने का कार्य करें।
इसी क्रम में नाथूराम नागर ने कहा कि जब से केन्द्र-प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से लेकर आज तक गरीब, पिछड़ों, दलितों के साथ अन्य अत्याचार करने में लगी हुई है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जबर सिंह कुशवाहा ने कहा कि मेरे द्वारा विगत दिनों में कांग्रेस पार्टी के लिए विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में जो घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया जा रहा है, इसमें में सभी आस-पास ग्रामीण अंचलों में जा जाकर भाजपा की विफलताओं को उजागर कर रहा हूं और कांग्रेस कमलनाथ की सरकार की अच्छाइयों को बता रहा हूं। कार्यक्रम में नरेश परिहार, राजेश परिहार, बृजेश परिहार, राहुल राठौर, प्रेमसिंह कुशवाह, दिलीप सिंह बघेल, प्रमोद कुशवाहा, कुलदीप राठौर, रायसिंह बघेल, रविशंकर परिहार आदि उपस्थित रहे।