भिण्ड, 15 फरवरी। गोहद क्षेत्र के ग्राम बसारा में माँ कालिका जी मन्दिर परिसर में माँ दुर्गा की सवारी सिंहों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मन्दिर के मुख्य महंत श्रीश्री 108 माधवदास महाराज जी के सानिध्य में भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा का नगर वासियों द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया गया। सोमवार को माँ दुर्गा की सवारी सिंहों की मूर्ति स्थापना एवं कलश स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से मन्दिर के महंतों के साथ-साथ आस-पास भर से सैकड़ों संत व हजारों श्रृद्धालु शामिल हुए। प्रतिष्ठा महोत्सव में यज्ञ की यज्ञोपवीत श्री बिहारीदास जी, श्री संतोष जी एवं श्री राजकुमार जी के मंत्रोच्चार पर मुख्य यजमान राजू बाथम, श्रीमती उर्मिला बाथम के साथ-साथ अन्य साधु महात्माओं व ग्राम व नगर वासियों ने आहुतियां दी। यज्ञ की परिक्रमा लगा व हाथ जोड़ कर परिवार, प्रदेश व देश में खुशहाली की कामना की। प्राण प्रतिष्ठा उपरांत महाप्रसादी में श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता वार्ड क्र.दो गोहद के पूर्व मुन्नालाल मांझी रहे।
इस मौके पर श्रीश्री 108 माधवदास महाराज, बलराम दास महाराज, राजू बाथम, प्रीतम मांझी, केशव सिंह गुर्जर, नीरज बाथम, रंजीत बाथम, श्यामदास महंत, कुबेरदास, बिहारीदास, संतोष, अनिल सेंगर शिक्षक, छोटेलाल बाथम, राजाभैया गुर्जर, हरगोविन्द सिंह, रामवरन सिंह, राजवीर सिंह, कप्तान सिंह, सोबरन सिंह आदि हजारों लोग मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने।