तीन मोटर साइकिलें चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 23 जून। जिले के शहर कोतवाली, देहात एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकिल चोरी के मामले समाने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शहर कोतवाली थाना क्षत्रांतर्गत जिला अस्पताल गेट के बाहर से चोरी हुई मोटर साइकिल के फरियादी सतीश पुत्र रामसिंह बघेल उम्र 32 निवासी ग्राम चनैनी थाना पावई ने पुलिस को बताया कि वह अपने किसी काम से जिला अस्पताल में आया था, जहां उसने अपनी बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.यू.4920 को अस्पताल गेट के बाहर खड़ी कर दी और अन्दर चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। इसी प्रकार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुलावली निवासी फरियादी शैलेश पुत्र रबूदी सिंह पचौरी उम्र 30 साल ने पुलिस को बताया कि वह एसपी ऑफिस में अपने किसी काम से आया था, जहां उसने अपनी स्प्लेण्ड मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डी.8538 को पार्किंग में खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरहद के आगे नहर के पास बरहद रोड मेहगांव से चोई हुई बाईक के फरियादी चंदन शाह पुत्र जयगोविंद शाह उम्र 24 विासी पुनैया शिवहर बिहार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी हीरो स्प्लेण्ड प्लस मोटर साइकिल क्र. बी.आर.30 एक्स.7567 से कहीं जा रहा था, तभी उसने लघुशंका के लिए बरहद रोड पर बाईक को खड़ी कर दी और लघुशंका कने लगा, इतने में कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाईक लेकर फरार हो गया। जिस पर कपड़ों से भरा एक बैग भी टंगा था।