सर्प के काटने से चार वर्षीय बालिका की मौत

भिण्ड, 23 जून। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम यादवों का पुरा मोतीपुरा में एक चार वर्षीय बालिका का सर्प ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार तिलक सिंह पुत्र भागीरथ दौहरे उम्र 38 निवासी ग्राम पुलेह ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार को उसकी चार वर्षीय पुत्री अंशुल अपने नानी के घर यादवों का पुरा मोतीपुरा आई थी, जहां उसे खेलते समय सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।