क्रिकेट के विवाद को लेकर किए कट्टे से हवाई फायर, तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 23 जून। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पशु अस्पताल के ग्राउण्ड मैच खेलने के विवाद पर से तीन आरोपियों ने फरियादी की मारपीट कर उसके ऊपर कट्टे से हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सूरज पुत्र शिशुपाल सिंह राजावत उम्र 18 निवासी शिवाजी नगर बस स्टैण्ड के पीछे भिण्ड ने पुलिस के बताया कि मंगलवार को वह प्राईवेट बस स्टैण्ड के सामने पशु अस्पताल के ग्राउण्ड में क्रिकेट खेल रहा था तभी आरोपीगण शंकर उर्फ शंकर दादा, राहुल एवं छोटू निवासीगण डोंगरपुरा भिण्ड वहा पर उसके साथ मारपीट कर दी, जब फरियादी ने विरोध किया तो आरोपियों उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर कर दिए। जिसमें वह बाल-बाल बच गया।