भिण्ड, 01 अक्टूबर। लहार अनुविभाग के मिहोना क्षेत्र के ग्राम बंथरी में रविवार को नशा मुक्ति समरसता चौपाल का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि नशा किसी भी रूप में जहर है। यह केवल इंसान की सेहत को नहीं बिगाड़ता, बल्कि परिवार की खुशियों को छीन लेता है और पूरे समाज की शांति को नष्ट कर देता है। नशे की गिरफ्त में आने से इंसान का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पतन हो जाता है। अपराध और सामाजिक बुराइयों की असली जड़ नशा ही है। यदि हम इससे मुक्त हो जाएं तो गांव अपराध मुक्त और खुशहाल बन सकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा अमृत है। शिक्षा से ही इंसान के भीतर सकारात्मकता और आत्मबल का संचार होता है। आज बंथरी की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि यदि संकल्प और शिक्षा हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। इस गांव की बड़ी संख्या में बेटियां पुलिस विभाग में उच्च पदों पर कार्यरत हैं और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर रही हैं। क्षेत्र को निरीक्षक त्रिवेणी सिंह से प्रेरणा लेनी की आवश्यकता है, उनसे प्रेरणा लेकर कई लड़कियों ने पुलिस सेवा ज्वाइन की है, आज पूरा इलाका बंथरी की बेटियों पर गर्व महसूस करता है।
तहसीलदार अमित दुबे ने कहा कि जातिगत वैमनस्यता और शराब जैसी बुराइयां गांव की शांति को तोड़ देती हैं। यदि गांव का हर व्यक्ति नशे से दूर रहकर प्रेम और भाईचारे का मार्ग अपनाए तो अपराध अपने आप मिट जाएगा। वास्तविक विकास तभी संभव है, जब समाज संगठित होकर नशा मुक्ति की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित किसी भी समस्या के लिए तहसील कार्यालय निदान हेतु पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के विषय में भी बताया ।
उपनिरीक्षक ओमकिशोर मिश्रा ने लोकशांति बनाए रखने पर जोर दिया और उपस्थित ग्रामीणों को साइबर क्राइम से जुड़े खतरों व उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरुकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने रात्रि गस्त के विषय में एवं अफवाहों से दूर रहने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश पाठक ने कहा कि शराब ने गांव के कई परिवार तबाह कर दिए हैं। अवैध शराब से हुई मौतें सबके लिए चेतावनी हैं कि अब गांव को शराब मुक्त बनाना ही होगा। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे नशे के खिलाफ जनजागरूकता की लहर गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। सभी ने यह भी आश्वासन दिया कि नशामुक्त और अपराधमुक्त समाज के निर्माण में वे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सिंह राजावत उर्फ मोनू ने किया। इस अवसर पर हरज्ञान सिंह राजावत, जितेन्द्र सिंह राजावत एडवोकेट, विवेक नायक, एडवोकेट गिरीश सिंह राजावत, दशरथ सिंह राजावत, शिवकुमार सिंह राजावत, अशोक सिंह राजावत, रज्जन सिंह राजावत, सुघर सिंह राजावत, गुड्डू, देवेन्द्र सिंह राजावत, रामनरेश सिंह राजावत, बचुआ पार्षद, अंशु सिंह राजावत, जयवीर सिंह राजावत, अनुराग सिंह राजावत, देशराज सिंह यागिक पार्षद, शैलेन्द्र सिंह राजावत, पंचम सिंह राजावत, उदयप्रताप सिंह राजावत, महेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, विकास सिंह राजावत, संतोष प्रजापति, रामप्रकाश प्रजापति, मलखान कुशवाह, सचिन शर्मा, संजय दुबे, बिट्टू सिंह राजावत, दिवाकर सिंह, प्रभाकर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।