– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित एवं समृद्ध भारत की नई ऊंचाईयां विकास और प्रगति की ओर पहुंच रही हैं : विधायक कुशवाह
– प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित
– भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया ने वनखण्डेश्वर एवं अर्द्धनारीश्वर मन्दिर पर जल अर्पण कर की दीर्घायु की कामना
भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता पार्टी एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में भिण्ड जिले के सभी मण्डलों में सेवा पखवाड़ा के निमित्त अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों के माध्यम से हर समाज के बीच सेवाभाव एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक बनाया।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए जिले के सभी 29 मण्डलों में भारतीय सेवा पखवाड़ा के तहत सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संपन्न कराया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद संध्या राय, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया एवं राजेन्द्र शर्मा राजे ने जिला अस्पताल और निराश्रित भवन में फल वितरण एवं रक्तदान शिविर में शामिल होकर महिला और युवाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए सेवा भाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसा राजनीतिक संगठन है जिसमें कार्यकर्ता संगठन को सर्वोपरि है का लक्ष्य लेकर सेवा भाव के लिए कार्यकर्ता है। जिलाध्यक्ष नरवरिया ने स्वच्छता अभियान से पूर्व मोदी जी के जन्मदिवस पर वनखण्डेश्वर महादेव एवं अर्द्धनारीयवर मन्दिर पर पूजा अर्चना करते हुए उनकी दीर्घ आयु एवं स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर विकसित और समृद्ध भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सांसद संध्या राय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रसारण ऑडिटोरियम हॉल में, महिला सशक्तिकरण की दिशा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर उनके विकास की जनकल्याणी योजनाएं एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में आत्मनिर्भर बनकर आज पूरे देश को गौरवान्वित कर रही हैं जहां नारी का सम्मान है वहां देवी देवताओं का भी बात होता है और हमारी विचारधारा में भारत सरकार महिलाओं के विकास के लिए निरंतर योजना बनाकर उन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
गौरी सरोवर पर चलाया स्वच्छता अभियान
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद संध्या राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने हाथ से झाडू उठाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रथम दिवस में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गौरी सरोवर पर स्वच्छता अभियान साफ सफाई की। सभी मण्डल अध्यक्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फोटोग्राफिक कराकर जिला कार्यालय संगठन एप मोदी एप पर, डाउनलोड करते हुए भेजे गए। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मैं सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ प्रथम दिवस के सभी कार्यक्रमों को संपन्न कराने में अपनी मुख्य भूमिका के साथ कार्य किया।
लाइव प्रसारण में शामिल हुए कार्यकर्ता एवं सर्वसमाज
निराला रंग बिहार मेला परिसर के पीछे बने कम्युनिटी हॉल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मप्र के धार जिले के भौसोला में प्रधानमंत्री मित्र पार्क के भूमि पूजन कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया गया। जिसमें लाइव प्रसारण में सभी कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज को लाइव प्रसारण में जोड़ा गया। मोदी जी के विचार हम सबको मिल सके और उनके एक प्रेरणादायक उदबोधन के विचारों से लोगों में जगराता भी आई। इस अवसर पर सांसद संध्या राय, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मायाराम शर्मा एडवोकेट, कृष्णकांता तोमर, जिला उपाध्यक्ष अनिल कटारे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शिवकुमार राजौरिया, जिला मंत्री डॉ. तरूण शर्मा, पिंकी शर्मा, रश्मि खटीक, आरती पाठक, अमित जैन, जनपद उपाध्यक्ष मयूर भदौरिया, संतोष सिंह मसूरी आदि लोग मंचासीन थे।
सांसद ने किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण
सांसद संध्या राय ने वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के निमित्त ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण करते हुए उसमें जलदान दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हम सबको पौधारोपण कर हरियाली एवं पर्यावरण, वायु मानव एवं पशु-पक्षी को मिल सके, प्रधानमंत्री मोदी ने हम सबको पर्यावरण के लिए प्रेरणा दी है। हम सब अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को जीवित बनाए रखें।