भिण्ड, 16 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में आयोजित की गई है। जिसमें नवीन कार्यकारिणी गठन के साथ-साथ संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिला संयोजक सूर्य भदौरिया एवं भाग संयोजक नीलेश भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सूर्य भदौरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्य पद्धति के संबंध में विस्तृत से जानकारी होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को संगठन से जोड़ने में हमारी भूमिका होनी चाहिए। इस दौरान आगामी समय में विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यक्रम करने की योजना भी बनाई गई है। इस अवसर पर जिला संयोजक सूर्य भदौरिया द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर शिवम कौरव को एक बार पुन: संगठन का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि युवराज सिंह को नगर मंत्री, अंजू विश्वकर्मा, मानस गुप्ता को नगर सहमंत्री का दायित्व सौंपा गया है। वहीं मनजीत कौरव, अमित, रोहिणी कौरव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। फेजिया खान, सुजल गुप्ता, प्रियांशी अहिरवार, मयंक कौरव इत्यादि कार्यकर्ता को अन्य दायित्व सौंपे गए है।