भिण्ड, 11 जून। गोहद नगर के प्राचीन 1008 दिगंबर जैन मन्दिर बडा बाजार में 27 मई से आरंभ हुए 16 दिवसीय शांतिनाथ महामण्डल विधान का विश्व के कल्याण व शांति के महायज्ञ के साथ समापन हुआ। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग परिवारों द्वारा भगवान शांतिनाथ के विधनों का वर्णन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में समस्त दिगंबर जैन समाज के महिला, पुरुष व बच्चों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। यहां पूर्ण भक्तिभाव से जिनेन्द्र भगवान की पूजा अर्चना की गई। यह जानकारी विवेक जैन ने दी।
प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक 17 को
भिण्ड। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा भिण्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 17 जून को संतोषी माता मन्दिर के पास गोस्वामी धर्मशाला में आयोजित की गई है। एसोसिएशन के प्रवक्ता राधाकांत शर्मा ने बताया कि प्रमुख पेंशनर्स अध्यक्ष रामेश बाबू, गंगासिंह भदौरिया, कालिचरण शर्मा सहित संगठन के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंं। बैठक में केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता देने, 27 महीने के एरियर का भुगतान करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।