भिण्ड, 11 जून। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीएमओ, सीडीपीओ, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक एसडीएम पराग जैन ने कहा कि हमारे सभी स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों में 100 प्रतिशत बच्चों की डिजिटल हेमोग्लोबिन स्क्रीनिंग और आईएफए गोलियों और सिरप की नियमित एवं समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में संभागीय एनीमिया मुक्त भारत के एविडेंस एक्शन के समन्वयक राजनीश सक्सेना ने कहा कि छह लक्षित आयु-समूहों पर छह प्रमुख हस्तक्षेप व संस्थागत व्यवस्थाएं शामिल हैं और गोहद ब्लॉक में डिजिटल स्क्रीनिंग, पोषण शिक्षा एवं डेटा रिकॉर्डिंग की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी।
बीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने आईएफए गोलियों व सिरप की स्टॉक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मासिक समीक्षा शुरू करने का प्रस्ताव रखा। जबकि सीडीपीओ डॉ. संदीप मौर्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर भारद्वाज ने स्कूल-आंगनबाडी समन्वय, पोषण ट्रैकर उपयोग तथा परिणामों पर मासिक निगरानी बैठकें आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। बैठक के समापन में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय में नोडल शिक्षक नियुक्त किए जाएं, स्क्रीनिंग कवरेज 95 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाए। आईएफए स्टॉक की मासिक समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा पोषण जागरूकता को सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से तीव्रता से फैलाया जाए, जिससे गोहद ब्लॉक एनीमिया मुक्त बनने की दिशा में एक ठोस कदम उठा सके।