भिण्ड, 11 जून। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं सुरपुरा थाना क्षेत्र में किशोरी से छेडखानी की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में आशीष नरवरिया नाम के आरोपी ने 5 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं सुरपुरा थाना क्षेत्र के रमा सेरपाटन गांव में कल्लू यादव नाम के आरोपी ने रास्ते से गुजर रही एक किशोरी के साथ छेडखानी कर दी। जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। पीडिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे पकडने की कोशिश कर रही है। गोरमी और सुरपुरा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामले दर्ज किए हैं। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।