भिण्ड, 08 जून। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-719 पर जीसकपरा मोड के पास शनिवार देर रात दो कारों और एक बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार को मामूली चोटें आईं, जबकि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
जानकारी के अनुसार भिण्ड-ग्वालियर हाईवे पर शादी समारोह में जा रहे वाहनों में से बाइक के अचानक ब्रेक लगाने से वह बेकाबू हो गई, जिससे पीछे से आ रही दोनों कारें आपस में टकरा गईं। मेहगांव थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कारों को सडक किनारे करवाकर यातायात सुचारु करवाया। उन्होंने बताया कि हादसा गंभीर नहीं था और किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं।