ग्वालियर, 24 मई। जिले की डबरा देहात थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण एवं दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को सालबई के पास से गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में अपहृत बालिका को पुलिस ने पूर्व में ही दस्तयाब कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गत 21 अप्रैल को डबरा देहात जिला ग्वालियर निवासी फरियादी ने थाने में अपनी 14 वर्षीय लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में शिकायत की थी। बालिका के गुम होने की सूचना मिलने पर एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने थाना बल की टीम को उक्त बालिका को दस्तयाब करने हेतु लगाया था, थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालिका को तीन मई को दस्तयाब किया था, बालिका के महिला अधिकारी से कथन कराए गए एवं धारा 183 बीएनएसएस के तहत कथन न्यायालय के समक्ष कराए गए, जिसमें पीडित बालिका ने आरोपी द्वारा शादी के लिए बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना एवं उसके साथ दुष्कर्म करना बताया, अपहृता के कथनों पर से प्रकरण में धारा 65(1), 64(2)एम बीएनएस, 5/6 पॉक्सो एक्ट इजाफा की गई। डबरा देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से उक्त प्रकरण के आरोपी को शनिवार को सालबई मोड पुलिया के पास से पकडकर थाना डबरा देहात के अपराध क्र.111/24 धारा 137(2) बीएनएस, इजाफा धारा 65(1), 64(2)एम बीएनएस एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने आरोपी की 6 जून तक की जेआर स्वीकृत की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, सउनि नंदकिशोर झा, नवल सिंह कुशवाह, आरक्षक आकाश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, सैनिक अंकुर भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।