भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौ में मनाया होली मिलन महोत्सव

भिण्ड, 25 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौ मण्डल के पूर्व अध्यक्ष हरनारायण सिंह कुशवाह के प्रतिष्ठान पर गोहद के पूर्व जनपद अध्यक्ष कमल सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया और मिठाई खिला कर शुभ कामनाएं दीं। कार्यक्रम में ओपी आर्य, मनोज थापक, सोबरन सिंह तोमर, मलखान सिंह, जितेन्द्र जाटव, वीरसिंह आदि मुख्य रूप से सम्मलित थे।

प्रतापपुरा में दंगल का आयोजन 26 को

भिण्ड। प्रतापपुरा में 26 मार्च बुधवार को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के पहलवान शिरकत करेंगे। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह तथा अतिथि के रूप में रविन्द्र तोमर भिडोसा मौजूद रहेंगे।