-पार्षदों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
भिण्ड, 25 मार्च। गोहद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.9 उपाध्यक्ष सुनील उर्फ सिक्की काकर, वार्ड क्र.14 राघवेन्द्र उर्फ रघ्घू भार्गव एवं वार्ड क्र.13 शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर ने गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर एवं सीएमओ पर परिषद के अधिकारों का हरण कर निर्णय किए जा रहे हंै, जिससे जहां जनहित की अनदेखी की जा रही है। वहीं नगर पालिका को आर्थिक हानि हो रही है, के संदर्भ में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गोहद नगर में केशव पार्क पर मेला खुली निविदा आमंत्रण कर आयोजित करने की मांग की है।
गोहद नगर में केशव पार्क में मेला आयोजित करने हेतु झूला आदि सामान उतारा गया है, जबकि शासकीय जगह का निजी हित में उपयोग के लिए नगर पालिका से अनुमति लेकर उसका निर्धारित शुल्क निकाय में जमा कराया जाता है। जब नगर पालिका से अनुमति नहीं मिली तो फिर सामान किसके आदेश पर उतारा गया है। एक सप्ताह व्यतीत होने पर भी निकाय ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी क्यों नहीं किया गया। सन 2018 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत 2.50 करोड के कार्य स्वीकृति हुए, जिसमें दो सीसी रोड सहित केशव पार्क में बच्चों के लिए झूला, बकिंग एवं पेवर्स लगाए जाना था, लेकिन गोहद का केशव पार्क आगरा का दयाल पार्क बन गया है, यहां कार्य पूरा नहीं होता। हर बार समय अबधि बढा दी जाती है। इसी अवधि में केशव पार्क में मेला आयोजित करने के लिए परिषद के ठहराव को दरकिनार कर रसीद काट दी गई।
अध्यक्ष मंजू माहौर कहती हैं कि संस्था की आय बढाने के लिए मेला आयोजित किया जा रहा है। अगर वह वास्तव में संस्था की आय में वृद्धि चाहती है तो मेला खुली निविदा बुलाकर आयोजित किया जाए। इसके लिए तीन फर्मों ने मेला आयोजित करने के लिए आवेदन भी किया है, जब प्रतिस्पर्धा होगी तो आय में भी बृद्धि होगी।
इनका कहना है:
‘‘केशव पार्क का निर्माण सन 2018 में आरंभ हुआ और आज तक पूर्ण नहीं है, आखिर बार-बार समय अवधि क्यों बढाई जाती है। केशव पार्क में जो कार्य हो चुका है, क्या मेले के आयोजन से उसको नुकसान नहीं पहुंचेगा।’’
सुनील उर्फ सिक्की कांकर, उपाध्यक्ष नपा गोहद‘‘गोहद नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ अपनी मनमानी पर उतारू हैं, यहां चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।’’
शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर, पार्षद नपा गोहद