चेतना चली बेंगलुरू,चार्टर्ड अकाउंटेंट दंपति को प्री एडॉप्शन

चेतना चली बेंगलुरू,चार्टर्ड अकाउंटेंट दंपति को प्री एडॉप्शन दत्तक ग्रहण में दिया गया

भिण्ड 27नवम्बर:-  भिण्ड जिले के ग्राम पुर के नजदीक नहर के पास 24 अगस्त 2024 को लावारिस अवस्था में मिली बालिका को विधिक प्रक्रिया के माध्यम से बेंगलुरु निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट दंपति को प्री एडॉप्शन दत्तकग्रहण में दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन ने बताया कि 24 अगस्त को ग्राम पुर के नजदीक नहर के पास एक बालिका को लावारिस अवस्था में पाया गया था जिसे प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया और बालिका का प्रशासन की निगरानी में उपचार कराया गया उपचार उपरांत बालिका को शिशु गृह लहार में प्रवेश दिलाया गया है जहां बालिका का लालन पालन किया गया उसके पश्चात आगे की प्रक्रिया की गई। बालिका को चेतना नाम दिया गया तभी से बालिका को चेतना नाम से जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि शिशु गृह में प्रवेश के पश्चात बालिका का राष्ट्रीय स्तर के एक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया और एक माह के अंदर बालिका पर दावा प्रस्तुत करने हेतु आवेदन अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की गई। विज्ञप्ति प्रकाशन के एक माह उपरांत तक बालिका पर किसी भी प्रकार का कोई दावा प्राप्त न होने पर बाल कल्याण समिति के माध्यम से बालिका को विधिक रूप से दत्तक ग्रहण के लिए स्वतंत्र घोषित कराया गया। इसके पश्चात समस्त जानकारी केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण अर्थात कारा पोर्टल पर अद्यतन की गई कारा पोर्टल के माध्यम से बेंगलुरु निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट और सलाहकार कैंब्रिज यूनिवर्सिटी यूके दंपति द्वारा उक्त बालिका को रिजर्व किया गया। बालिका के रिजर्व करने के पश्चात बालिका की मैचिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई गई और दत्तक ग्रहण समिति की बैठक के पश्चात विधाई प्रक्रिया के द्वारा बालिका को फ्री एडॉप्शन दत्तक ग्रहण में दिया गया। उन्होंने बताया कि प्री एडॉप्शन के एक से दो माह के समय में कलेक्टर द्वारा दत्तक ग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण किया जाकर दत्तक ग्रहण आदेश जारी किया जाएगा अभी बालिका को प्री अडॉप्शन में दिया गया है।