श्राद्ध भोज के लिए बनाई सब्जी में गिरने से दो वर्षीय बालक झुलसा

भिण्ड, 24 सितम्बर। गोहद जनपद के चंदाहरा गांव में दीपक खटीक के यहां मंगलवार को श्राद्ध (पटा) का कार्यक्रम था। जिसके लिए हलवाई ने सब्जी बनाकर बडे भगोना में रख दी थी और अपने काम में लग गया। इस दौरान दो बच्चे भगोना के पास खेलते हुए पहुंचे और खेलते वक्त ही आयुष उर्फ प्रियांशु पुत्र दीपक खटीक उम्र दो वर्ष सब्जी के भगोना में गिर गया और बच्चा बुरी तरह झुलस गया। घटना का पता लगते ही काफी लोग एकत्रित हो गए और घायल अवस्था में बच्चे को गोहद अस्पताल में जाया गया। बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया।