उझावल से किशोरी एवं करियावली से किशोर अगवा, मामले दर्ज

भिण्ड, 24 सितम्बर। जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम उझावल से किशोरी एवं असवार थाना क्षेत्र के ग्राम करियावली से किशोर के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी झण्डू पुत्र छोटेलाल बाल्मीक उम्र 50 साल निवासी ग्राम उझावल ने बताया कि गत शनिवार को उसकी 16 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी। वहीं असवार थाना पुलिस को फरियादी प्रशांत पुत्र रामबाबू पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम करियावली ने बताया कि गत रविवार को उसका साढे 17 वर्षीय छोटा भाई रवि पाल घर से कहीं चला गया, जो बापिस नहीं लौटा। फरियादियों ने आस-पास व रिश्तेदारियों ने दोनों को तलाश किया किंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा। फरियादियों शंका जाहिर की है कि उनकी पुत्र एवं भाई को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।