जिले के आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर गुरुवार को लगेंगे वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर

– वृद्धावस्था जन्य व्याधियों और असंचारी रोगों का किया जाएगा परीक्षण

भिण्ड, 04 सितम्बर। मप्र शासन आयुष विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप पांच सितंबर गुरुवार को भिण्ड जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने बताया कि पांच सितंबर को भिण्ड जिले के ग्राम दुल्हागन, नुन्हाटा, बिलाव, सगरा, एण्डोरी, बरहद, पिडोरा, जमसारा, भवनपुरा, अकोडा, मुरावली, पिपरसाना, सोनी, कनाथर, कनावर, मानहड, कचनावकलां, आलमपुर, लहार, मछण्ड और खेरा के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर संस्थाओं पर ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें वृद्धावस्था जन्य व्याधियों और असंचारी रोगों जैसे आम वात, संधिवात, अर्श, मधुमेह, विबंध, उच्च रक्तचाप आदि का परीक्षण कर उनको आयुष पद्धति के अनुसार उपचार और योग आदि की सलाह दी जाएगी। इन शिविरों में आने के लिए आयुष विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। शिविर में रोगियों की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी दवा वितरण भी होगा और समय-समय पर फॉलोअप भी लिया जाएगा।