भिण्ड, 04 सितम्बर। शहर कोतवाली थाने में दो किशोरियों ने छेडखानी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने फरियादियाओं की रिपोर्ट पर कुल चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अकोडा निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह वह बाजार जा रही थी, तभी हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में हनुमान मन्दिर के पास आरोपी आसिफ खान निवासी महावीर नगर भिण्ड ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड कर छेडखानी की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 74 बीएनएस एवं 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं गड्डा मोहल्ला भिण्ड निवासी 15 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले आरोपीगण अल्तमस, बेटी खान एवं आसिब खान गत 18 अगस्त से आते-जाते समय उसे गफूरिया मदरसा के पास बुरी नीयत से परेशान कर छेडखानी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 74, 351(3), 3(5) बीएनएस, 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।