भिण्ड, 04 सितम्बर। शहर कोतवाली भिण्ड में भीमनगर कुम्हरौआ निवासी नवविवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया शिवानी पत्नी हरिमोहन शाक्य उम्र 23 साल निवासी भीमनगर कुम्हरौआ भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 30 अप्रैल 2019 लेकर 25 जून 2024 तक उसके ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति हरिमोहन शाक्य के अलावा जयकुअर, रामजानकी प्रसाद एवं परमसुख निवासी ग्राम मुरावली दबोह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।