– बेहोशी की हालत में शीघ्र पहुंचाया ग्वालियर
भिण्ड, 01 अगस्त। गोहद क्षेत्र के ग्राम एण्डोरी निवासी 17 वर्षीय किशोरी के लिए 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस एक बार फिर जीवन दायिनी साबित हुई है। एंबुलेंस के चालक ने बेहोस किशोरी को शीघ्रता से ग्वालियर ले जाकर उसका इलाज शुरू कराया।
जानकारी के अनुसार ग्राम एण्डोरी निवासी तनु पुत्री बंटी सिकरवार उम्र 17 साल निवासी एण्डोरी किसी बीमारी की वजह से बार-बार बेहोश हो रही थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तनु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस पर फोन लगाकर ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। मालनपुर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी को जैसे ही सूचना मिली वह तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंचे और बेहोश मरीज तनु की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत परिजनों सहित शीघ्र ग्वालियर के लिए रवाना हुए और मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में ले जाकर भर्ती करवा कर इलाज चालू करवाया।
तनु के परिजनों ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलट मुरारीलाल गोस्वामी को बताया कि यह वही तनु है जिसे पिछली साल करंट लगने के कारण आप लोग गोहद से मरणासन हालत में ग्वालियर लेकर गए थे और आपकी सूझबूझ और समझदारी के कारण इसकी जान बचाई जा सकी थी, तब जाकर याद आया कि यह वही बालिका तनु है जिसे पिछले वर्ष जब करंट लगा था और तनु की जान बचाने के लाले पड गए थे तब मालनपुर की 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस के पायलट मुरारीलाल गोस्वामी की सूझबूझ और सजकता से तनु की जान बचाई जा सकी थी।