भिण्ड, 31 दिसम्बर। कडाके ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद फूफ ने ठण्ड से राहत देने के लिए नगर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है। कुछ दिनों से नगर परिषद द्वारा नगर के मुख्य तिराहे और चौराहे तथा जहां-जहां लोगों का अधिक आना जाना है जैसे- हॉस्पिटल, अटेर तिराहा, भदाकुर चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अलाव व्यवस्था पर नगर परिषद के सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर एवं अध्यक्ष नफीस मुस्तकीम चौधरी स्वयं नजर रखे हुए हैं। जिससे अलाव सही समय पर एवं रोजाना जलते रहें। अलाव से पशुओं और लोगों को राहत मिली रही है। फूफ नगर में अलाव लगने वाली लकडी की व्यवस्था नगर परिषद के सफाई दरोगा प्रशांत शर्मा द्वारा की जा रही है।