भिण्ड, 14 जून। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गांगेपुरा में ट्रेक्टर की टक्कर से बछिया की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के धारा 279, 429 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जगमोहन पुत्र घसीटे प्रजापति उम्र 21 साल निवासी ग्राम गांगेपुरा ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर में उसकी बछिया (गाय का बच्चा) घर के बाहर बंधा था, तभी एचएमटी ट्रेक्टर के चालक छोटू पुत्र कडोरे दौहरे निवासी ग्राम गांगेपुरा तेजी व लापरवाही ट्रेक्टर चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।