जिला मुख्यालय एवं तहसीलों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 03 अगस्त। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वय से जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में ‘पंच-ज’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसीक्रम में जिला भिण्ड में शिक्षा विभाग के समन्वय से विभिन्न विद्यालयों में पौाारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पैरालीगल वॉलेंटियर भिण्ड राजकुमार ओझा ने शाप्रावि भागमालिका पुरा (रछेडी) भिण्ड, एसएएफ विद्यालय, शामावि बुनियादी एवं शामावि पुरानी बस्ती भिण्ड में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसी कडी में तहसील लहार में प्राचार्य डॉ. जेपी बघेल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्रतिनिधि जानकी नंदन समाधिया के समन्वय से तहसील लहार के कार्यालयीन कर्मचारी पवन कुमार चौहान एवं पवन कुमार रजक द्वारा शा. विद्यालय जमुहा लहार, सीएम राईस विद्यालय लहार, शाप्रावि छिपावली, शामावि नानपुरा एवं तहसील गोहद में कार्यालयीन कर्मचारी रिंकू गोयल ने शा. कन्या उमावि गोहद, शा. विद्यालय खडेर आदि एवं तहसील मेहगांव के कार्यालयीन कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज के माध्यम से तहसील न्यायालय परिसर मेहगांव में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों ने छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है इससे अवगत कराया।