रासेयो एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में आगाज इंटर्न हरेन्द्र का भोपाल में सम्मान

भिण्ड, 28 दिसम्बर। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग, मप्र बाल आयोग द्वारा यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आगाज संस्था के माध्यम से आगाज इंटर्नशिप का आयोजन हुआ। जिसमें भिण्ड जिले के हरेन्द्र गौतम जो साइंस कॉलेज ग्वालियर में अध्यनरत थे, उनका चयन हुआ था। उन्होंने बाल संरक्षण से जुड़े तमाम मुद्दों पर काम किया जैसे बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल लैंगिक शोषण, बच्चों के बीच मनो समस्या उनका अहम मुद्दा था, जिस पर उन्होंने चार महीने लगातार कार्य किया। यह सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित हुआ, जिसमें राज्य युवा अधिकारी राजकुमार, मप्र शासन बाल आयोग सदस्य अनुराग पाण्डे, रासेयो मप्र क्षेत्रीय निदेशक आरके विजय, चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट यूनिसेफ लॉलीचेन, आवाज डायरेक्टर प्रशांत तथा रासेयो मास्टर ट्रेनर राहुल सिंह परिहार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में भिण्ड जिले के दो और छात्र मदन राठौर, संजयदत्त शर्मा थे, उन्हें भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हरेंद्र गौतम तथा अन्य साथियों को सम्मान मिलने पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शा. उमावि क्र.एक भिण्ड धीरज सिंह गुर्जर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अशोक बरैया साइंस कॉलेज ग्वालियर, शिक्षक समाजसेवी परमाल सिंह कुशवाह, शिक्षक वरुण भदौरिया सहित हर्ष पंडित, शिवप्रताप राजावत, बंटी वर्मा, अनूप हरिऔध, सचिन खन्ना, किशन राजपूत, अंजलि राजपूत, अंशिका भदौरिया, आरती, रजनीश, करण श्रीवास, सुबोध कटारे, सरस्वती यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।