भिण्ड, 09 नवम्बर। आर्यिका रत्न श्री 105 अंतसमति माताजी के सानिध्य में गोरमी नगर के संपूर्ण जैन समाज द्वारा अनुष्ठान के पवित्र पर्व में निकलने वाली भगवान श्रीजी की भव्य शोभायात्रा बुधवार को बाहुबली दिगंबर जैन मन्दिर से प्रारंभ हुई। जो मेन रोड, पोरसा रोड, कचनाव रोड, सब्जी मण्डी, पारसनाथ मन्दिर तिवारी, मोहल्ला थापक, यादव मोहल्ला होती हुई थाना रोड से मेन रोड के बाद पुन: बाहुबली दिगंबर जैन मन्दिर पर आकर समाप्त हुई। यात्रा नगर में स्थित भगवान पारसनाथ मन्दिर, महावीर चैत्यालय एवं चंद्रप्रभु मन्दिर भी पहुंची। यहां पूजा अर्चना के बाद यात्रा आगे बढ़ी। इस दौरान जैन समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत पण्डाल एवं जलपान की व्यवस्था की गई एवं शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। बारिश के बावजूद महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों के जोश में कोई कमी नहीं रही। यात्रा में डीजे बैण्ड के साथ युवा धार्मिक भजनों पर नृत्य कर कर चल रहे थे।
यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय जैन समाज, जैन मिलन, जैन मिलन महिला, जैन मिलन महिला बाहुबली के पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें वीरेन्द्र जैन, राजकुमार जैन, संजीव जैन, अरविन्द जैन, डॉ. विजय जैन, डॉ. दीपक जैन, प्रकाश चंद पाण्डे, चेतन पाण्डे, बंटी जैन, आशीष जैन, केके जैन, आनंद जैन, पाण्डे विनोद जैन, अनिल जैन, विमल पाण्डे, प्रमोद पाण्डे, सीमा जैन, खुशबू जैन, मीना जैन, प्रमिला जैन, मालती जैन, कमलेश जैन, धर्मेन्द्र जैन आदि शामिल थे।