भिण्ड, 09 नवम्बर। मालनपुर थाना अंतर्गत लेहचूरापुरा रोड पर अज्ञात बाईक सवार बदमाश दिनदहाड़े युवकों से बैग सहित ढाई लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पेपराज पुत्र बैजूराम गौतम उम्र 34 साल निवासी कृष्णकुंज एमएच चौराहा मुरार ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि मैं मित्रता माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में काम करता हूं, मैं फ्यूजन फैक्ट्री के पास से मोटर साइकिल से गुजर रहा था और मेरा साथी पवन भी हमारे साथ था। तभी दो मोटर साइकिल पर मुंह से कपड़ा बांधे हुए अज्ञात लोगों ने हमसे गाड़ी छुड़ाने की कोशिश की एवं मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जिसमें समूह की 90 महिलाओं के दो लाख 50 हजार 780 रुपए थे। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 392 भादंवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।