अड़ोखर में फक्कड़ की शोक श्रृद्धांजलि सभा संपन्न
मिहोना, 03 अगस्त। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भगवद् गीता मर्मज्ञ श्री शिवराज सिंह चौहान के निधन पर उनके निवास स्थान टकपुरा अड़ोखर में एक शोक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक रसाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नाथूसिंह मास्टर मढ़ेपुरा, सुरेन्द्र सिंह चौहान अंधियारी, स्वामी स्वरूपानंद जी, रणजीत सिंह गुर्जर, मुकेश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथि महानुभावों ने श्री फक्कड़ जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार हरीबाबू निराला मिहोना ने फक्कड़ जी के गुणों एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को काव्य रूप में बताया।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि फक्कड़ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, हम सभी को उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए, तभी उनकी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में कोक सिंह टकपूरा, यदुनाथ सिंह गुरु टकपुरा, छत्रसाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह जादौन अंधियारी, नरेन्द्र सिंह चौहान, मुंशी सिंह, भानुप्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह चौहान, बलवंत सिंह, बल्भद्र सिंह, पूरन सिंह, आदित्य सिंह राजावत, रमेश सिंह भूता, डॉ. लाखन सिंह, जयकरण सिंह, बंटी सिंह, महादेव सिंह, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे।