कनेक्शन मिला नहीं फिर भी आ रहा एवरेज बिल
भिण्ड, 02 अगस्त। नगर पालिका के वार्ड नं.19 बघेल नगर (रंजना नगर) के पास बायपास रोड भिण्ड में रहने वाले बृजेन्द्र सिंह ने बिजली कंपनी के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बघेल नगर में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर काफी समय पूर्व रखे गए थे और उक्त डीपी से सभी लोगों के लिए घरेलू विद्युत कनेक्शन हेतु केवलीकरण करके लाइन खींची गई थी तथा लोगों को कनेक्शन प्रदान किए गए थे। लेकिन मेरा विद्युत कनेक्शन अभी तक नहीं जोड़ा गया, इस वजह से लोग परेशान हैं। बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा मनमाने तरीके से एवरेज विद्युत बिल दिया जा रहा है, जबकि मेरे कनेक्शन से किसी प्रकार की विद्युत ऊर्जा का संचालन नहीं हो रहा है, जिससे प्रार्थीगण अत्यन्त दु:खी एवं परेशान हैं। ज्ञापन में उप महाप्रबंधक बिजली कंपनी से मामले की जांच कराने एवं विद्युत कनेक्शन पर विद्युत लाइन अतिशीघ्र संचालित किए जाने की मांग की गई है।