झमाझम बारिश से कई वार्डों एवं शासकीय कार्यालयों में भरा पानी

मेहगांव एसडीएम ने खाने के पैकेट बटवाए

मेहगांव, 30 जुलाई। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नगर के कई घरों में पानी भर गया है। जानकारी के अनुसार मेहगांव के वार्ड क्र.पांच से लेकर सात एवं वार्ड आठ मौ रोड एवं एसडीएम विजय राय के बंगले में, समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में, नगर परिषद कार्यालय में बारिश का पानी भर जाने से नगर के हालात खराब हैं। नगर के एक सैकड़ा लोगों ने एसडीएम विजय राय को आवेदन देकर पानी निकालने के लिए गुहार लगाई। कई लोगों के घरों में खाना बनाने वाला समान भी पूरी तरह तबाह हो चुका है।

एसडीएम विजय राय ने जेसीबी मशीन से मौ रोड हाट में सड़क तुड़वाकर पानी निकालने की कार्रवाई चालू करवाई एवं जिन घरों में खाना नहीं बना उन परिवारों के लिए खाना के पैकेट बटवाए। इस मौके पर तहसीलदार आरएन खरे, सीएमओ योगेन्द्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी डीबीएस तोमर सहित नगर परिषद के कर्मचारी, पटवारी मौजूद रहे।

जिले में 456.1 मिमी औषत वर्षा

जिले में गत एक जून से 30 जुलाई तक 456.1 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 586 मिमी, अटेर में 414 मिमी, मेहगांव में 506 मिमी, गोहद में 364 मिमी, लहार में 388 मिमी, रौन में 429 मिमी, मिहोना में 502 मिमी, मौ में 559 मिमी एवं गोरमी में 357 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 456.1 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में शुक्रवार की वर्षा भिण्ड में 57 मिमी, अटेर में 23 मिमी, मेहगांव में 105 मिमी, गोहद में 34 मिमी, लहार में 148 मिमी, रौन में 121 मिमी, मिहोना में 122 मिमी, मौ में 142 मिमी एवं गोरमी में 36 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 87.6 मिमी है।