हवाई फायरिंग के दो मामलों में पांच आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 15 अगस्त। ऊमरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज एवं हवाई फायरिंग के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट विभिन्न धाराओं में कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.आठ अकोड़ा निवासी फरियादी रामप्रवेश उर्फ टिकूं पुत्र सुघर सिंह यादव 23 साल ने पुलिस को बताया कि चुनावी रंजिश के चलते आरोपी गोलू यादव पुत्र सुदीप सिंह निवासी अकोड़ा एवं दो अज्ञात आरोपियों ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों कट्टे से हवाई फायर कर दिए। जिससे फरियादी के प्रांण संकट में पड़ गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं ग्राम छकू का पुरा निवासी फरियादी बृजेश पुत्र भगवान सिंह यादव 24 साल ने पुलिस को बताया कि गत 12 अगस्त को नगर परिषद अकोड़ा में हुए अध्यक्ष के चुनाव के विजय जुलूस निकाल मेरे घर के बाहर से निकल रहा था, जिसमें मेरे गांव के ही निवासी आरोपीगण राहुल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव एवं अंकित सिंह उर्फ योगेश पुत्र विश्वनाथ सिंह यादव तेजी से बाईक चला रहे थे, जब मैंने मना किया तो आरोपियों ने तैश में आकर कट्टे से हवाई फायर कर दिए। जिससे मैं बाल बाल बच गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।