संयुक्त संकल्प टीम ने शामावि एवं शाउमावि अकोड़ा में किया पौधारोपण

भिण्ड, 09 अगस्त। संयुक्त संकल्प 1101 पौधारोपण टीम के संरक्षक एवं विकलांग बल के राज्य सचिव सौरव बघेल, आजाद अध्यापक के जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल ने सोमवार को शामावि एवं शा. उमावि अकोड़ा में विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र- छात्राओं के साथ आधा सैकड़ा पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर राज्य सचिव सौरभ बघेल ने कहा कि प्रकृति हमारी मित्र है, हम सबको प्रकृति की रक्षा हेतु नियमित पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी वर्षात का मौसम चल रहा है, जो पौधारोपण के लिए उचित समय रहता है, हम सब भारतीय वर्ष में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं, नौजवान युवा पीढ़ी पौधे लगाकर फेसबुक, व्हाट्सप्प पर केवल दिखावटी कार्य ना करे, पौधा लगाया है तो उसकी देख-रेख जरूर करें, जिससे वह पौधा पूर्ण रूप से अपना आकर लेकर हमें शुद्ध हवा प्रदान कर वातावरण को प्रदूषण रहित करे।


जिलाध्यक्ष बदन सिंह बघेल ने कहा कि हमें पेड़ पौधे प्राणवायु हबा प्रदान करते हैं, हमें जन्मदिन और अन्य उत्सव पर एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने एक हजार से अधिक पौधों का रोपण सुचारु रूप से कर चुके हैं, अब हमारा संकल्प 1101 पौधारोपण का पूरा होने वाला है। विद्यालय के प्राचार्य एसके गौतम ने कहा कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए। विशेषकर युवा पीढ़ी पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी जरूर करे, जिससे पौधारोपण कार्यक्रम भव्य और शानदार बनेगा। कार्यक्रम में अलका मैडम, रविन्द्र, मोहम्मद अंसारी, शिक्षक अंकित श्रीवास, रविन्द्र बघेल, गिर्राज भदौरिया, राजवीर बघेल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।