कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पर डेढ़ दर्जन को आरोपी बनाया

चक्कजाम करने के मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर

भिण्ड, 04 अगस्त। एक मामले को लेकर गुस्साए लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। कुछ लोग कलेक्टर के 26 जुलाई 2022 को जारी आदेश, जिसमें किसी भी कार्यालय परिसर में घुसकर ज्ञापन देने पर प्रतिबंध लगाया गया था, को आदेश को भूलकर कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन देने दाखिल हो गए। इस आरोप में देहात पुलिस ने पांच ज्ञात एवं 10-12 अज्ञात लोगों को कलेक्टर के आदेश की अव्हेलना का आरोपी बनाया है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने कलेक्ट्रेट के पास लहार रोड पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया तो देहात थाना पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक देहात थाने के टीआई विनोद सिंह कुशवाह के मुताबिक बुधवार को दिन में करीब 12 बजे कौशलेन्द्र सिंह कुशवाह, हिमांशू भदौरिया निवासी भारौली रोड, राहुल भदौरिया निवासी उदोतपुरा, निक्की ठाकुर निवासी वीरेन्द्र नगर एवं हरी भदौरिया निवासी वीरेन्द्र नगर तथा अन्य 10-12 लोग कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे। इन लोगों ने कलेक्टर के आदेश क्र./क्यू/14/रीडीएम/2022/843 दि. 26 जुलाई 2022 का उल्लंघन करने के मामले में भादवि की धारा 188,147 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उधर देहात थाना में पदस्थ उप निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर के अनुसार बुधवार को दिन में करीब 12.30 बजे शुभम पचौरी उर्फ नवीन, रक्षपाल सिंह कुशवाह, रोमी चौहान, गौरव दीक्षित, सोनू यादव निवासी कमई, वीरू भदौरिया निवासी बस स्टेण्ड भिण्ड, रजत मिश्रा निवासी चतुर्वेदी नगर, कौशलेन्द्र कुशवाह निवासी बीटीआई, विक्की राजावत निवासी बीरेन्द्र नगर, ईलू तोमर निवासी शिवाजी नगर, छोटू उर्फ सौरभ सिकरवार निवासी अम्बेडकर नगर एवं अजीत भदौरिया के विरुद्ध आम लहार रोड पर चक्काजाम करके रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में धारा 341, 147 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।