राष्ट्रकवि की जयंती पर कार्यक्रम आज

भिण्ड, 02 अगस्त। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 136 वी जयंती के अवसर पर गहोई वैश्य सभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन तीन अगस्त बुधवार को किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कवि अंजुम मनोहर ने बताया कि तीन अगस्त को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 136 वीं जयंती है। इस अवसर पर शहर के बस स्टैण्ड तिराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर सुबह नौ बजे माल्यार्पण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन गहोई वैश्य सभा भिण्ड के तत्वाधान में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लोगों से समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया गया है।