उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम आज फूफ में

मुख्य अतिथि होंगे सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया

भिण्ड, 26 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 से 30 जुलाई तक प्रदेश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत भिण्ड जिले के राजबहादुर मैरिज हॉल अटेर रोड फूफ में 27 जुलाई को दोपहर दो बजे से शाम 3.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन केबिनेट मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता भिण्ड अशोक शर्मा एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड भिण्ड डीके शर्मा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार रहेगा, दोपहर दो बजे से 2.10 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन, 2.10 से 2.14 बजे तक अधीक्षण अभियंता द्वारा उद्बोधन, 2.14 से 2.18 बजे तक जिला प्रशासन की ओर से उद्बोधन, 2.19 से 2.29 बजे तक फिल्म सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण, ग्रामीण विद्युतीकरण, विद्युत वितरण नेटवर्क सुदृढ़ीकरण, 2.29 से 2.39 बजे तक विद्युतीकरण योजनाओं पर लाभार्थी प्रशंसा पत्र, 2.39 से 2.43 बजे तक क्षमता वृद्वि पर फिल्म, 2.43 से 2.47 बजे तक एक राष्ट्र एक ग्रिड पर फिल्म, 2.47 से 251 बजे तक अक्षय ऊर्जा पर फिल्म, 2.51 से 2.56 बजे तक नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन, 2.56 से तीन बजे तक उपभोक्ता अधिकारों पर फिल्म, तीन से 3.5 बजे तक नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन, 3.5 से 3.15 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 3.15 से 3.20 बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन एवं 3.20 से 3.30 बजे तक आयोजकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।