जमीनी विवाद पर भाई ने भाई को गोली मारी

भिण्ड, 16 जुलाई। देहात थाना क्षेत्र के रेखा नगर इलाके में जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को छोटा भाई रोजाना की तरह घर का काम कर रहा था। इसी दरम्यान उसका बड़ा भाई जो किसी दूसरी जगह निवास करता था, आया और उससे विवाद करने लगा। विवाद बढ़ गया तो बड़े भाई शलेन्द्र परिहार ने छोटे भाई को जान से मारने की नियत से गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उधर घायल भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायल की मां का कहना है कि बड़ा भाई अपना हिस्सा ले चुका है फिर भी वह और जायदाद की मांग कर रहा है।