प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में प्रसूता के पति और उपद्रवियों ने स्टाफ के साथ की मारपीट

भिण्ड, 16 जुलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में प्रसूता महिला के पति द्वारा बुलाए गए अन्य लोगों ने अस्पताल के स्टाफ को धमकाते हुए उनकी मारपीट की, जिसको लेकर अस्पताल स्टाफ में डर का माहौल पैदा हो गया है। स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को रोक दिया गया। फूफ पुलिस द्वारा उपद्रवियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाएं चालू की कर दी हैं।
फूफ बीएमओ डॉ. सिद्धार्थ चौहान ने बताया प्रसूति रेनू जमीन पर लेटी हुई थी, स्टाफ द्वारा मना करने पर भी वह जमीन पर लेटी रही। प्रसूता रेनू के पति शिवम रावत ने उसको जमीन पर लेटा देख उपद्रव चालू कर दिया और बाहर से दर्जनों उपद्रवियों को बुलाकर स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बीएमओ डॉ. चौहान ने प्रसूता के पति शिवम रावत और उनके साथ आए उपद्रवियों पर पर एफआईआर करने के लिए फूफ थाने में आवेदन दिया है। प्रसूता के पति शिवम रावत के अलावा अभी किसी अन्य उपद्रवी की पहचान नहीं हो सकी है। देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस द्वारा कितने समय में उपद्रवियों की पहचान की जाएगी और उन पर कब तक कार्रवाई की जाएगी। बीएमओ डॉ. सिद्धार्थ चौहान ने फूफ थाने से 100 डायल का प्वाइंट हॉस्पिटल परिसर के पास रखने की मांग की है, जिससे उपद्रवियों पर नकेल कसी जा सके और आगे से इस प्रकार की अभद्रता स्टाफ के साथ ना हो सके।