छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति भारत की शान : अमन भारद्वाज

भिण्ड, 12 जुलाई। राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर छात्र नेता अमन भारद्वाज ने देश के सभी युवा छात्रों से निवेदन एवं आग्रह कर कहा कि देश हमें सबकुछ देता है, हम भी देश को कुछ देना सींखे। ज्ञातव्य रहे कि छात्र नेता अमन भारद्वाज देश के सक्रिय एवं तेज तर्रार छात्र नेताओं में सुमार हैं, वे काफी कम उम्र से संघ की विचारधारा से जुड़े वर्तमान समय में वो मध्य भारत प्रांत में प्रमुख दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं।
छात्र नेता भारद्वाज ने कहा कि छात्र हित और राष्ट्र हित की आवाज केवल भारत ही नहीं, वल्कि संपूर्ण विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो केवल एक ऐसा छात्र संगठन है जिसकी स्थापना छात्र दिवस नौ जुलाई 1949 को स्व. बलराम मधोक द्वारा की गई थी। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है। स्थापना काल से अब तक छात्र हित और राष्ट्र हित के लिए संघर्ष करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर गूंज रहा भारत का जय-जय गान, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति भारत की शान।