चुनाव में लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास के पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 12 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने महिला एवं बाल विकास अकोड़ा की पर्यवेक्षक श्रीमती रीता कुशवाह को नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
पर्यवेक्षक श्रीमती रीता कुशवाह को नगरीय निकाय निर्वाचन व्यय लेखा/ निगरानी हेतु नगरीय निकाय अकोड़ा कार्य दिया गया था। नोडल अधिकारी व्यय लेखा/ निगरानी द्वारा गत पांच जुलाई को नगरीय निकाय अकोड़ा का निरीक्षण किया गया, जिसमें उपस्थित नहीं थी। आठ जुलाई को जिला स्तर पर लेखा निरीक्षण हेतु बुलाए जाने पर भी उपस्थित नहीं हुई, पुन: 11 जुलाई को बुलाए जाने पर अकोड़ा की समस्त टीम उपस्थित थी, लेकिन आप पुन: अनुपस्थित रहीं। आपका उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर उपेक्षा/ उदासीनता का घोतक है। क्यों ना आपके विरुद्ध मप्र पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत कार्रवाई की जाए। आप अपना जवाब सप्रमाण 24 घण्टे के अंदर प्रस्तुत करें।