करंट लगने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 12 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मड़ैयन उदोपुरा निवासी एक युवक की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड के वार्डबॉय लालसिंह ने पुलिस को सूचना दी कि गत शुक्रवार को ग्राम मड़ैयन उदोतपुरा निवासी बंटी पुत्र पंचम सिंह बघेल उम्र 23 साल को उसके घर में विद्युत करंट लगा था, परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।