चुनावी माहौल में लापरवाह हुआ प्रशासन, वार्डों में अंधेरा कायम

भिण्ड, 28 जून। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.11, 12, 13 एवं 14 में खंबों पर स्ट्रीट लाइट ना होने से गलियों में शाम होते ही अंधेरा छाने लगता है। सीएमओ मालनपुर मनोज शर्मा ने भी इस समस्या के निराकरण को लेकर चुनावी कार्य को लेकर हाथ खड़े कर दिए, जबकि चुनावी माहौल में लोगों का आना-जाना तो लगा ही रहता है तथा भीषण गर्मी को लेकर लोगों को बाहर भी सोना पड़ता है और अंधेरे में चोरी-चकारी का खतरा बना रहता है। फिर पुलिस प्रशासन बाद में अंधेरे का दोष मानकर कहती है कि अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गए, वहीं आने वाला बरसात का समय भी जहरीले जीव-जंतु को आमंत्रण दे रहा है। आचार संहिता लगने से राजनैतिक किरदार प्रभावहीन हो गए हैं।
वैसे तो औद्योगिक क्षेत्र होने से कई कंपनियां गांव वालों को गोद लेने की दम भी भरती हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अंधेरा विगत कई दिनों से कायम है। और तो और मालनपुर सीएमओ मनोज शर्मा भी जनता की समस्या से निजात दिलाने में अपनी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। अब देखना है कि कब तक सीएमओ मालनपुर इस अंधेरे को कायम रखेंगे या फिर वार्डों से अंधेरे को दूर कर उजाला करेंगे।