मतदान के 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस

भिण्ड, 24 जून। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान दिवस के 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने आदेश जारी कर कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरणों में निर्वाचन होगा। प्रथम चरण 25 जून शनिवार को मिहोना (रौन ) एवं लहार, द्वितीय चरण एक जुलाई शुक्रवार को अटेर एवं भिण्ड में तथा तृतीय चरण आठ जुलाई शुक्रवार को मेहगांव एवं गोहद में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण 25 जून अंतर्गत मिहोना (रौन) एवं लहार की संबंधित ग्राम पंचायत जिसमें निर्वाचन सम्पन्न होना है, उन ग्राम पंचायत की सीमा से पांच किमी की परिधि, द्वितीय चरण अटेर एवं भिण्ड की संबंधित ग्राम पंचायत जिसमें निर्वाचन सम्पन्न होना है उन ग्राम पंचायतों की सीमा से पांच किमी की परिधि एवं तृतीय चरण मेहगांव एवं गोहद की संबंधित ग्राम पंचायतो की सीमा से पांच किमी की परिधि में शुष्क दिवस रहेगा।
इसी प्रकार नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण छह जुलाई बुधवार को नगर पालिका परिषद लहार, नगर परिषद मिहोना, नगर परिषद आलमपुर, नगर परिषद दबोह एवं नगर परिषद रौन में मतदान होगा। उक्त समस्त नगरीय क्षेत्र एवं तीन किमी की परिधि में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसीप्रकार द्वितीय चरण 13 जुलाई बुधवार को नगर पालिका परिषद भिण्ड, नगर पालिका परिषद गोहद, नगर परिषद फूफ, नगर परिषद अकोड़ा, नगर परिषद मौ, नगर परिषद मेहगांव, नगर परिषद गोरमी एवं नगर परिषद मालनपुर में मतदान होगा। उक्त समस्त नगरीय क्षेत्र एवं तीन किमी की परिधि में मतदान के 48 घण्टे के पूर्व से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। उक्तानुसार शुष्क दिवस की अवधि में उक्तानुसार क्षेत्र की कम्पोजिट मदिरा दुकानें, देशी मद भण्डागार, विनिर्माणी इकाईयां, होटलवार एवं वाइंन आउटलेट्स पूर्णत: बंद रहेगी।