टीआई की हर कोशिश के बाद सुबह रोड सजती है रेत की मण्डी

लग जाता है जाम, बनी रहती है हादसे की आशंका

भिण्ड, 21 जून। मेहगांव नगर में मुरैना रोड पर हर रोज सुबह सुबह रेत से भरे टैक्टर ट्राली सड़क पर खड़े होने से आवागमन बाधित होने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार नगर की व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने एवं बनाए रखने के लिए नगर व क्षेत्र में दिन-रात मेहनत करते हुए काफी हद तक सफल हुए। चाहे सदर बाजार हो या हाट बाजार में लगने वाले जाम, भिण्ड-ग्वालियर रोड से निजात हासिल हुई, मगर रेत से भरे टैक्टर ट्राली वालों की हठधर्मिता के कारण मुरैना रोड पर आए दिन सुबह रेत मण्डी लगने से अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मुरैना रोड पर सड़क निर्माण कार्य लगातार चालू है, एक तरफ सीसी रोड बनाई गई है, दूसरी तरफ रोड की खुदाई होने के कारण सुबह-सुबह मोर्निंग वाक पर निकालने वाले लोग एवं स्कूल जाने वाले बच्चों का आना जाना रहता है। सीसी रोड पर तेजी से फर्राटे भरते दोपहिया, चार पहिया वाहनों की स्थिति देखकर लोग परेशान हैं। वहीं बीते वर्ष मुरैना रोड पर बिजली ठेकेदार सहित मण्डी कर्मचारी की सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही दर्दनांक मौत से मुरैना रोड निवासी सहमे हुए हैं, इस स्थिति में प्रशासन इस ओर ध्यान दे।