16 लाख की अवैध शराब एवं दो वाहनों सहित दो अरोपी गिरफ्तार

मिहोना थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 14 जून। आगामी त्रि-स्तरीय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अबैध शराब के धरपकड़ अभियान के पालन में एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लहार अवनीश वंशल के नेतृत्व में मिहोना थाना प्रभारी ने राजघाट की पुलिया से दो चार पहिया वाहनों में भरकर ले जाई जा रही लगभग 16 लाख रुपए कीमती अवैध शराब सहित वाहनों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार मिहोना थाना प्रभारी ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर से मय वल केराजघाट की पुलिया पर लहार की तरफ से आ रहे वाहन बुलेरो पिकअप क्र. यू.पी.75 बी.टी.0632 एवं टाटा एस क्र. यू.पी.92 ए.टी.1887 को रोककर चैक किया तो दोनों वाहनों में अवैध शराब की पेटियां रखी मिलीं। वाहन चालकों से वाहनों में रखी शराब के संबंध में लाईसेंस के बारे में पूछा गया तो चालकों के पास कोई लाईसेंस नहीं मिला, जिस पर से दोनों वाहनों में रखी कुल 440 पेटी शराब कीमत करीब 15 लाख 50 हजार रुपए अवैध होने से शराब को जब्त किया गया एवं वाहन चालक रविन्द्र सिंह यादव पुत्र दिलीप सिंह यादव निवासी ग्राम देवगण ऊमरी, सागर सिंहबघेल पुत्र जनवेद सिंह बघेल निवासी ग्राम सिकाहटा ऊमरी को गिरफ्तार कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। उक्त कार्रवाई में पकड़ी गई शराब एवं वाहनों की कीमत करीब 35 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक बरुण तिवारी, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह तोमर, सउनि राजकुमार शर्मा एवं हरिशचन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक शकील मोहम्मद, मदनमोहन शर्मा, मुकेश राजावत, शेरसिंह, आरक्षक अहिवरन एवं प्रदीप सिंह, आरक्षक चालक धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।